ग्रेटर नोएडा में 3 दोस्तों ने ट्रेन से कटकर दी जान

नोएडा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पतवाड़ी में मंगलवार देर रात तीन युवकों ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मरने वालों में दो चचेरे भाई हैं, बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक को उसके पिता ने डांटा था। आत्महत्या करने से पहले तीनों ने रेलवे ट्रैक के पास शराब पी थी।

बादलपुर पुलिस को मंगलवार रात करीब 10:30 बजे छपरौला के निकट गौतम धर्म कांटा के सामने रेलवे ट्रैक पर तीन युवकों के कटे हुए शव के बारे में सूचना मिली थी। मौके पर मिले मोबाइल के जरिए पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। मृतकों की पहचान पतवाड़ी निवासी संजय यादव (18) पुत्र बालू यादव, रोहित यादव (19) पुत्र रणवीर सिंह यादव और कपिल यादव (18) पुत्र बिजेंद्र यादव के रूप में हुई। तीनों के परिजनों का दूध का कारोबार है।

संजय और रोहित चचेरे भाई थे और दोनों का परिवार एक साथ रहता है। दोनों ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और परिजनों के साथ दूध के कारोबार में हाथ बंटाते थे। कपिल गाजियाबाद के एक कॉलेज से ग्रैजुएशन कर रहा था। सूचना पर तीनों के परिजन मंगलवार रात में ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, तीनों के सिर कटे हुए थे। संजय और कपिल ने एक-दूसरे को पकड़ा हुआ था, जबकि रोहित थोड़ा सा अलग था। ट्रैक के पास पुलिस ने शराब की बोतल, तीन खाली गिलास और नमकीन बरामद की है। मौके से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है।