मुंबई: 1993 के मुंबई बम धमाका के मामले में अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम सहित पांच अन्य दोषियों को आज मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट सजा सुनाएगी। मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मामले में विशेष टाडा अदालत ने अबू सलेम समेत छह आरोपियों को दोषी करार दिया था। हालांकि इन दोषियों में से एक मुस्तफा दौसा की मौत हो चुकी है।
सीबीआई ने पांच दोषियों में से तीन को मृत्युदंड और अबू सलेम सहित दो को उम्रकैद की सजा देने की मांग की है। 16 जून 2017 को कोर्ट ने इस केस में अबू सलेम, मुस्तफा दौसा, उसके भाई मोहम्मद दौसा, फिरोज अब्दुल राशिद खान, मर्चेंट ताहिर और करीमुल्लाह शेख को दोषी करार दिया था
मुंबई ब्लास्ट: टाडा कोर्ट आज अबू सलेम सहित पांच दोषियों को सुनाएगी सजा
आपके विचार
पाठको की राय