राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित टेक्निकल इंस्टीट्यूट MNIT में कुत्तों के साथ बेहद बर्बर और बेरहम सलूक सामने आया है. कैंपस में कुत्तों के मुंह-पैर कंटीले तारों से बांध कर मरने को छोड़ दिया गया. एमएनआईटी प्रशासन पर यह भी आरोप हैं एक दो नहीं 25-30 कुत्तों के साथ ऐसी बर्बरता हुई है.
जयपुर के एमएनआईटी कैंपस में कुत्तों के साथ इस बेरहम बर्ताव का यह मामला तब सामने आया जब मालवीय नगर थाने में विभिन्न संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के अनुसार एनएनआईटी में दो बेजुबान कुत्तों को क्रूरता से मार डाला गया है और 30 कुत्ते गायब है.
जयपुर पुलिस के मालवीय नगर थाना प्रभारी अजय शर्मा के अनुसार एमएनआईटी प्रशासन के खिलाफ जानवरों पर क्रूरता करने और मारने के आरोप में शिकायत मिली है. इसके बाद धारा 428, 429 और पीसीए एक्ट सेक्शन 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है आरोपें साबित हुए तो कार्रवाई भी की जाएगी.
यह है पूरा मामला
राजस्थान में तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित एमएनआईटी संस्थान में शनिवार को एक स्टूडेंट को कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद एमएनआईटी प्रशासन का बर्बर रवैया सामने आया और बेजुबानों पर पर कहर बरपाना शुरू कर दिया. कैंपस में कुत्तों को ढूंढ़-ढूंढ़कर कंटीले तारों से उनका मुंह-पैर बांधा जाने लगा और मरने के लिए छोड़ दिया. कहा जा रहा है कि जिस कुत्ते ने स्टूडेंट को काटा था उसे भी मरवा दिया गया.
ऐसे सामने आई बर्बरता
एमएनआईटी में कुत्तों पर ऐसे अत्याचार की पोल खोलते हुए एक गर्ल स्टूडेंट ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट किए. इसके बाद एनमल वेलफेयर बोर्ड और अन्य एजीओ तक बात पहुंची. जब वे लोग वहां पहुंचे तो कैंपस में कुत्तों पर क्रूरता की और तस्वीरें सामने आईं. पूछताछ में सामने आया कि कैंपस से सभी कुत्तों के साथ ऐसा किया जा रहा है. आधा दर्जन से अधिक कुत्ते गायब हैं, कईयों को मारकर वहीं दफनाने की भी बात कही गई.