मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस जरीन खान और गौतम रोडे की अपकमिंग फिल्म ‘अक्सर 2’ का हाल ही में गाना रीलिज हुआ हैं। टीवी स्टार गौतम और बॉलीवुड एक्ट्रैस जरीन इस गाने में बेहद बोल्ड नजर आ रहे हैं। इस गाने के बोल ‘आज जिद कर रहा है दिल…’ हैं।
बताया जा रहा है कि इस गाने को गायक अरिजीत सिंह ने गाया हैं। इस गाने को टिप्स ने रिलीज किया हैं। इसे संगीत मिथून ने दिया हैं। इस गाने के बोल सईद कादरी ने लिखे हैं, जोकि बहुत प्यारे हैं। पहली बार गौतम रोडे इस तरह बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं और तो और गाने के दौरान वो अपनी दमदार बॉडी भी नजर आ रहें हैं। रिलीज हुए गाने में गौतम रोडे नैगेटिव शेड्स दिख रहा हैं जबकि सलमान खान की हिरोइन जरीन बोल्डनैस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं।
बता दें कि रिलीज गाने से पता चल रहा हैं की फिल्म धोखे, जुनून और षड्यंत्र से भरी हुई है। ख़ास बात यह हैं की, क्रिकेटर एस. श्रीसंत भी इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म में वो वकील का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को डायरैक्टर अनंत महादेवन हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे यूट्यूब पर दर्शकों ने बहुत पसंद किया। रिलीज के बाद कुछ दिनों में इसे 7.5 मिलियन दर्शक देख चुके हैं।