धारावाहिक के कलाकारों ने कहा- शिक्षाप्रद है
रायपुर। 
स्टार भारत की धारावाहिक क्या हाल मिस्टर पांचाल की नायिका आस्था अग्रवाल और नायक मनिन्द्र सिंह का कहना है कि हम सबको इस सीरियल से बहुत ही उम्मीद है.यह एक ऐसा परिवार मनोरंजन का सबसे महत्वपूर्ण मसाला रहा है, जिसमें किचन पॉलिटिक्स की मास्टर माइंड सास से जुड़ी कहानी हो।
शो से हमने छोटे पर्दे की सास और उसके महिमा मंडित होने के खट्टे-ंमीठे तरीकों और उससे जुड़ेष षड्यंत्रों को देखा है। लेकिन, ऐसी सास के बारे में क्या कहा जाए, जिस पर अपनी बहू को सँभालने की बजाय अपने बेटे के लिए एक परफे़क्ट पंचगुणी दुल्हन तलाश करने की सनक सवार है। अब यह पहली बार होगा, जब किसी सास को इस लालच के लिए भगवान द्वारा कसौटी पर कसा जाएगा! ये परिस्थितियाँ दर्शकों के लिए ऐसी कॉमेडी प्रस्तुत करेंगी, जो पूरे समय उन्हें बाँधकर रखेगी। जब ज्यादा समझदार माँएँ भी अपने बेटों के लिए दुल्हन खोजती हैं, तो वे हद से ज्यादा नासम-हजय साबित होती हैं। अधिकांश माँएँ यह मानती हैं,कि उनके बेटे एकदम परफ़ेक्ट हैं। वे कहतें है कि इस धारावाहिक में शिक्षा का महत्त्व भी बताया गया है। कलाकारों ने बताया कि़ 21वीं सदी की सास को एक ऐसी बहू चाहिए, जो न केवल खूबसूरत हो, बल्कि बेहतरीन रसोई बनाती हो और धार्मिक भी हो! उन्हें ऐसी बहू चाहिए जो खूब पढ़ी लिखी हो,साथ ही उसके बेटे को हमे-रु39याा व्यस्त रखने के लिए अच्छी खासी रोमांटिक भी हो। इस मनोवृत्ति को सुधारने के लिए स्टार भारत ने ऑप्टिमिस्टिक्स के सहयोग से एक हलके-ंफुल्के औरमजेदार तरीके से गुदगुदाने वाली सिटकॉम क्या हाल मिस्टर पांचाल को पेश किया है।

इसमें कंचन गुप्ता ने जरूरत से ज्यादा रौबदार सास और मनिंदर सिंह ने आज्ञाकारी बेटे की भूमिकाएँ निभाई हैं। शो में दिखाया गया है, कि जब एक माँ अपने बेटे के लिए 5 गुणों वाली परफ़ेक्ट बहू के लिए प्रार्थना करते हुए हार जाती है, तो इसके क्या नतीजे होते हैं। इसमें एक से बढ़कर एक मजेदार घटनाक्रम सामने आते हैं। बहू की आस वाली सास को आखिरकार अपने सवालों का जवाब तो मिलता है।


हितग्राहियों के चयन के लिए बैठक 08 सितंबर को
रायपुर। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में हितग्राहियों के चयन के लिए बैठक 08 सितंबर को बैठक आयोजित होगी। यह बैठक दोपहर 2 बजे से जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में आयोजित की गई है। आवेदकों को साक्षात्कार के लिए अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने कहा गया है।