सागर (मध्य प्रदेश) के केंट थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ा गांव में बीती शाम एक नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया. छात्रा को गंभीर हालत में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने छात्रा द्वारा दिए गए मृत्यु पूर्व बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार बरखेड़ा गांव की रहने वाली मृतका एमएलबी स्कूल में 12वीं की छात्रा थी. वह बस से स्कूल आया-जाया करती थी. पिछले कई दिनों से बस में और रास्ते में अक्सर उसके ही गांव का एक नाबालिग लड़का उसके साथ छेड़छाड़ करता था. मासूम ने यह बात अपने घरवालों को न बताकर दिल में दबा कर रखी थी. जब आरोपी की हरकतें बढ़ने लगी तो मासूम का सब्र टूट गया और उसने खुद को आग के हवाले कर दिया.
बुंदेलखंड अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने से पूर्व तहसीलदार के समक्ष मृतका द्वारा आरोपी लड़के के खिलाफ दिए गए नामजद बयान के आधार पर केंट थाने में नाबालिग आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत कर लिया गया है. परिजनों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना होने की जानकारी से इनकार किया है.
छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग छात्रा ने खुद को किया लगाई आग, मौत
आपके विचार
पाठको की राय