मध्य प्रदेश के ग्वालियर सेंट्रल जेल में सजा काट रहीं महिला कैदियों की 10 दिन की सजा माफ कर दी गई है. जेल में कलेक्टर के दौरे के दौरान महिला कैदियों के व्यवहार को देखते हुए उन्हें सजा में माफी मिली है.

अधीक्षक एन पी सिंह ने बताया कि जेल की महिला सेल में 159 महिलायें निरूद्ध हैं, जिनमें से 98 महिला बंदियों को न्यायालयों द्वारा दोषी करार दे दिया गया है तथा 61 बंदियों के प्रकरण न्यायालयों में विचाराधीन हैं. जेल में सजा काट रहीं महिला कैदियों की 10 दिन की सजा माफ कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता महिला कैदियों को स्वरोजगार गतिविधियों से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उनके द्वारा बनाई गईं कलाकृतियों विशेषकर पेपरमेसी और मिट्टी के गणेश की कृतियों को कलेक्टर द्वारा विशेष सराहा गया. उन्होंने महिला कैदियों द्वारा पेपरमेसी से तैयार किया गया एक टेबिल लैम्प क्रय भी किया.

सिंह ने बताया कि जेल में निरूद्ध कैदियों द्वारा तैयार की गई सामग्री का विक्रय खुले बाजार में किया जाता है और उससे प्राप्त होने वाली आय से उन्हें मेहनताना प्रदान किया जाता है.