मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक पंचायत का तुगलकी फरमान से एक महिला को गांव से वहार दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। पीड़ित महिला का कसूर केवल इतना था कि माँ का दूध पी रहे बछड़े को हटाते समय गले में रस्सी फसने से उसकी मौत हो गई थी। फिर क्या था समाज ने महिला को गांव से बहार सात दिन तक भीख मांगकर जो पैसा जमा होगा वो उससे गंगा स्नान कर ही घर वापस लौटेने का फरमान जारी कर दिया।
अपने गांव से दूर दर-दर भटककर दूसरो की चौखट पर भीख मांग रही यह है 55 बर्षीय महिला कमलेशी श्रीवास।कमलेशी की इस हालत का जिम्मेदार कोई और नही बल्कि उसके ही समाज के लोग है जिन्होंने उसे अपने गांव से दूर भटकने को मजबूर कर दिया।दरअसल अटेर रोड स्थित मातादीन के पुरा गांव की रहने बाली कमलेशी श्रीवास अपनी गाय का दूध निकाल रही थी। दूध निकालने से पहले उसने दूध पीने के लिए बछड़े को छोड़ दिया। जब माँ का दूध पीने के बाद महिला ने बछड़े को खींचा तो रस्सी उसके गले में फस गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। बछड़े की मौत की खबर गांव में आग की तरह फेल गई। श्रीवास समाज की पंचायत लगी और इस महिला को पंचायत में बुलाया गया। इस पंचायत ने महिला को बछड़े की मौत का जिम्मेदार ठहराया। और एक फरमान जारी कर दिया। पंचायत ने पीड़ित महिला कमलेशी श्रीवास को सात दिन तक गांव से वहार रहकर भीख मांगकर जो पैसा इखट्टा होगा वह उस पैसो से इलाहावाद जाये और गंगा स्नान कर वापस अपने घर लौटे।पीड़ित महिला ने मजबूरन पंचायत का फरमान माना और अपने गांव से दूसरे गांव जाकर भीख मांगना शुरू कर दी। लेकिन भीख मांगने के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और वो अचानक सड़क पर गिर गई। परिजनों को पता लगते ही महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहा अस्पताल में 24 घंटे रहने के बाद उसकी हालत अभी भी ख़राब बनी है।
महिला की तबियत बिगड़ने और मामला बढ़ते ही श्रीवास समाज के अध्यक्ष शम्भू ने इस फरमान को महिला का फैसला बताया। उनका कहना है की बछिया के मर जाने के बाद महिला ने समाज के सामने खुद का निर्णय बताय।
बुरा हाल मामला गभीर होने के कारण पुलिस और जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है।लेकिन ऑफ़-द-कैमरा उनका कहना है की फरियादी आकर अगर शिकायत दर्ज कराता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। हालाँकि जिला प्रशासन मौके पर अधिकारी भेजकर मामले की जाँच की बात जरूर कहे रहे है।
राहुल शर्मा भिंड