भिंड। शहर के मीरा कॉलोनी मैं आज बालाजी हनुमान जी की शोभा यात्रा बैंड बाजे और झांकियो के साथ बड़ी धूम धाम से निकाली गई।यह शोभा यात्रा मीरा कॉलोनी बालाजी दरवार से प्रारम्भ होकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वीरेंद्र वाटिका लहार चुंगी होते हुए वापिस मीरा कॉलोनी बालाजी दरबार पर समापन हुई। जिसमें हजारो की संख्या में भक्तगड सम्मलित हुए। बालाजी दरवार सेवा सीमिति के सदस्य राजू मिश्रा ने बताया 5 सितंबर को बालाजी दरबार आयोजित किया जाऐगा। जिसमें भक्तों द्वारा जागरण कार्यक्रम किया जाऐगा। इस आयोजन को लेकर स्थानीय बालाजी भक्तों द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी की गई हैं। मंगलवार को बालाजी दरबार के आयोजन के साथ यहां भण्डारा संपन्न कराया जाऐगा। आयोजन समिति द्वारा इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं व साधुओं के शामिल होने की अपील की गई है।
गणेश कुमार भिंड
बालाजी भगवान की बड़ी धूम धाम से निकाली गई शोभा यात्रा
आपके विचार
पाठको की राय