स्वास्थ्य विभाग में
र्जीवाड़ा कर 6 साल से कर रही थी नौकरी
सीआईडी जांच के आधार पर 19 महिलाएं फ र्जी पायी गयी थी
पुलिस ने 5 महिलाओं को किया है गिरफ्तार, अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाली 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओ ने फर्जी दस्तावेजो के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति पाने के लिए फर्जीवाड़े के इस खेल को अंजाम दिया था। पकड़ी गई महिलाओ में ममता चंद्राकर, भुनेश्वरी चंद्राकर, स्नेह चंद्राकर, शांता साहू, सुमिति वर्मा शामिल है। दरअसल पूरा मामला वर्ष 2003 का है जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली थी, जिसमें कुल 270 पदों की भर्ती में 96 महिलाओं के लिए पद आरक्षित किये गए थे ।
इन पदों पर चयनित होने के बाद मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को महिलाओं के द्वारा प्रस्तुत किये गए दस्तवेज को लेकर शिकायतें हुई, जिसके बाद साल 2009 में सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की गयी। शिकायत के आधार पर जांच शुरू किया गया। बाद पूरा मामला ष्टढ्ढष्ठ में भेजा गया, जहां 19 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की मार्कशीट , डिग्री और नर्सिंग प्रशिक्षण प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए । मामले में अब तक 5 महिलाओं की गिरफ्तारी की जा चुकी है जो फर्जी डिग्री के आधार पर 6 साल तक नौकरी भी कर चुकी है। वहीं 14 आरोपी महिलाएं अब तक फरार है। इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की भूमिका पर शक जाहिर करते हुए पुलिस की जाँच की सुई भी उन तक पहुँच सकती है, जिसके बाद मिलीभगत कर एक बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम देने का सच भी बाहर आ सकता है।
फर्जी सर्टिफि केट पर नौकरी कर रही 5 महिलाएं गिरफ्तार,14 नौकरी छोड़ हो गई फ रार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय