
पुलिस ने की कार्रवाई ,2 मौत के सौदागर गिरफ्तार
बरेली। बरेली पुलिस ने अवैध हथियारो सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया जिनसे 315 के चार देशी कट्टे जप्त किए गए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 01 सितंबर को तकरीबन 2 बजे विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि पिपरिया रोड पर नवनिर्मित सिविल अस्पताल के सामने दो युवक अवैध हथियारों की बिक्री के लिए खडे हैं पुलिस ने बिना समय गवाए घेराबंदी कर दोनो युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सैयद आमिर और शादाब बताया पुलिस ने दोनों युवकों से 315 से चार देशी कट्टे जप्त किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के आईपीसी 25/27 अम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में एसआई विमलेश राय,एसआई ठाकुर,एसआई अली,प्रधान आरक्षक जयप्रकाश,आरक्षक विनय दुबे की अहम भूमिका रही । उल्लेखनीय है कि बरेली क्षेत्र अवैध हथियारों की मंडी बन गया है और क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की बिक्री का सिलसिला जारी है।
गांजे सहित दो युवक गिरफ्तार:-
बरेली पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में नशे का व्यापार करते दो युवकों को गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत महेश्वर में जसवंत धाकड पुत्र नन्हेबीर धाकड,अवैध रूप से गांजे का व्यापार करता है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जसवंत को गिरफ्तार किया एवं मौके से ही 500 ग्राम गांजा जप्त किया । वहीं ग्राम छुछार निवासी,दरयाबसिंह भी गांजे के व्यापार में लिप्त की सूचना प्राप्त हुई पुलिस ने छुछार से दरयाब सिंह को उठाया जिसके पास 600 ग्राम गंाजा पाया गया जो की विक्री के लिए रखा हुआ था पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 8-20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के निर्देश पर पुलिस टीम ने अंजाम दिया गया।