लखनऊ: लखनऊ वासियों को मेट्रो रेल का तोहफा 5 सितम्बर को मिलेगा। शिक्षक दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ के सांसद व देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
लखनऊ मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर से हरी झंडी मिलेगी। इसके बाद ट्रेन चारबाग तक आएगी। पहले चरण में 5 ट्रेनों का संचालन होगा। लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने समय सारिणी सुबह 6 से रात 10 बजे तक रखी है। गत 14 अगस्त को रेल मेट्रो संरक्षा आयुक्त से क्लीयरैंस मिलने के बाद से ही मेट्रो प्रशासन प्रयास में था कि उसे संचालन की तिथि मिल जाए।
5 सितंबर से चलेगी लखनऊ मेट्रो, CM योगी व राजनाथ दिखाएंगे हरी झंडी
आपके विचार
पाठको की राय