
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में शुक्रवार तड़के हुए पुलिस एनकाउंटर में शार्पशूटर सुनील शर्मा को ढेर कर दिया गया.
सुनील शर्मा पिछले दिनों ही पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. सुनील शर्मा सभासद पप्पू पांडे की हत्या में आरोपी था.
इतना ही नहीं सुनील शर्मा जेल से ही वसूली का काम भी करता था. सुनील शर्मा को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए जाने को अधिकारी बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं. गौरतलब है कि यूपी पुलिस सूबे में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ताबड़तोड़ एनकाउंटर को अंजाम दे रही है.