राजधानी भोपाल स्थित केंद्रीय कारागार में महिला कैदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार दोपहर की है.मृतका का नाम सविता था और वह अपनी दो बेटियों की हत्या के जुर्म में पिछले एक साल से सजा काट रही थी.
जानकारी के अनुसार भोपाल केन्द्रीय जेल में एक महिला कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला का नाम सविता था. बुधवार दोपहरबाद उसने जेल के अंदर बने बच्चों के झूलाघर में जाकर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि महिला ने टेबल पर चढ़कर झूले की रस्सी से फंदा बनायाऔर फांसी लगा ली. वहीं आत्महत्या की इस घटना ने एक बार फिर जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
महिला के फांसी लगाने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही शव को फंदे से उतारा गया. मगर इस घटना से कई ऐसे सवाल जेल प्रबंधन के ईर्द गिर्द घूमरहे हैं, जिससे कैदियों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. मृतक महिला ने डेढ़ साल पहले अपनी दो बेटियों की गला रेत कर हत्या कर दी थी. इसीआरोप में वह केन्द्रीय जेल में पिछले एक साल से सजा काट रही थी.