हरियाणा के सिरसा में अधिकारियों ने मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से 18 नाबालिग लड़कियों को बाहर निकाला. मेडिकल चेकअप के लिए सभी लड़कियों को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया. सभी लड़कियों की उम्र 7 से 20 है. इन लड़कियों को राम रहीम ने अपनाया था और उन्हें 'शाही बेटियों' के नाम से जाना जाता था.

सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया, 'सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 18 लड़कियों को डेरा मुख्यालय से बाहर निकाला गया. अभी ये लड़कियां बाल संरक्षण अधिकारी की निगरानी में हैं और बाद में उन्हें विभिन्न जगहों पर स्थित बाल संरक्षण संस्थाओं में भेज दिया जाएगा.

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 1999 में अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म करने और उन्हें आपराधिक धमकी देने के अपराध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने सोमवार को 20 साल की सजा सुनाई है. उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा डेरा में रह रहे 650 लोगों को उनके घरों को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब डेरा में सिर्फ 250 से 300 लोग ही बचे हैं.

पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा शुक्रवार को डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों द्वारा की गई व्यापक हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गई थी और 264 से अधिक घायल हुए थे.