उज्जैन । मध्य भारत का सबसे बड़ा शार्ट फिल्म फेस्टिवल धर्मनगरी उज्जैन में नौ और 10 अप्रैल को होने जा रहा है। इसमें फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी सहित फिल्म जगत के कई कलाकार, निर्माता-निर्देशक, पटकथा लेखक शामिल होंगे। इन दो दिनों में फिक्शन और नान-फिक्शन श्रेणी में चयनित 45 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक, सिनेमेटोग्राफर को पुरस्कृत किया जाएगा। फेस्टिवल का शुभारंभ कालिदास संस्कृत अकादमी में दोपहर दो बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख नरेन्द्र कुमार के आतिथ्य में होगा। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 10 अप्रैल को शाम 7.30 बजे फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी के आतिथ्य में होगा।
मीडिया प्रभारी डा. उदित्य सिंह सेंगर ने बताया कि भारत की लोककला, राष्ट्रीय सुरक्षा, महिला अधिकारिता, अमृत महोत्सव, विज्ञान कथा, सामाजिक सद्भाव, भारतीय संस्कृति और मूल्य, मेक इन इंडिया और वैदिक विज्ञान जैसे विषयों पर बनी फिल्मों का प्रदर्शन होगा। विभिन्न विषयों पर फिल्म जगत की हस्तियां कार्यशाला में फिल्म निर्माण के गुर सिखाएंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य मालवा क्षेत्र के कलाकारों को बढ़ावा देना है।