उमरिया । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले के पाली नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए प्रचार करते हुए कहा है कि सभी के सहयोग से नगर पालिका को विकास के क्षेत्र में नंबर एक पर लाने का प्रयास किया जाएगा। श्री चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अध्यक्ष प्रत्याशी उषा कोल एवं सभी 15 वार्डों के पार्षदों को जिताने की अपील मतदाताओं से की।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पाली नगर पालिका के चहुमुंखी विकास का भरोसा दिलाया। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद ज्ञान सिंह विधायक सुश्री मीना सिंह शिवनारायण सिंह मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सभा में वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री चौहान 3 अगस्त को मंडला एवं डिंडौरी जिले के आधा दर्जन नगरीय निकायों में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। डिंडौरी एवं नैनपुर में रोड शो एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। शाहपुरा, निवास, बिछिया और मंडला में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।