वाशिंगटन: सेवानिवृत्त नौसैन्य जनरल जॉन कैली (67) ने रीन्स प्रीबस के स्थान पर व्हाइट हाऊस चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाल लिया है वहीं व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्कारामुच्ची को हटा दिया गया है। प्रीबस को व्हाइट हाऊस के कर्मियों के बीच के लगातार हो रहे झगड़े सार्वजनिक होते रहने को लेकर पद से हटाया गया है।
पूर्व में गृह सुरक्षा मंत्री रह चुके कैली को ट्रंप ने नए पद के लिए 29 जुलाई को चुना था। उन्हें उम्मीद है कि कैली पश्चिमी सहयोगियों के झगड़े और चल रही जांचों के कारण लंबित विधायी एजैंडे से जूझ रहे प्रशासन में कुछ सैन्य व्यवस्था कायम करेंगे।
कैली के कमान संभालने के कुछ ही घंटे बाद वॉल स्ट्रीट के वित्त पोषक एंथनी स्कारामुच्ची को व्हाइट हाऊस से हटा दिया गया। महज 10 दिन पहले व्हाइट हाऊस के संचार निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए स्कारामुच्ची (53) सीधे राष्ट्रपति को रिपोर्ट देते थे। वह पिछले कुछ दिनों से व्हाइट हाऊस के सहकर्मियों के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के कारण चर्चा में थे।
उन्होंने पिछले सप्ताह दिए साक्षात्कार में इन सहकर्मियों के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि व्हाइट हाऊस के जिस भी व्यक्ति ने जानकारी लीक की होगी वह हर उस व्यक्ति को हटा देंगे। व्हाइट हाउस की प्रैस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति को निश्चित तौर पर यह लगा कि ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति के तौर पर एंथनी की टिप्पणी अनुचित थी।