रोमांस के बादशाह के नाम से लोगों के दिलों में राज करने वाले शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म में एक पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं। इसलड़के को एक गुजराती लड़की से प्यार हो जाता है, जिसकी भूमिका अनुष्का शर्मा निभा रही हैं। फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में 51 साल के शाहरुख एकऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो एक लड़की के प्यार में पागल है। सवाल यह है कि आखिर कब तक शाहरुख यंग लड़कों के किरदार निभाते रहेंगे?
हाल में ही मीडिया से बातचीत में इस सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा,'मैंने 1998 में कुछ कुछ होते है में एक लड़की के पिता की भूमिका निभाई थी।मैं एक ऐक्टर हूं। मैं स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार हूं।'
स्क्रीन में उम्रदराज दिखने को लेकर शाहरुख ने कहा कि उन्होने 'वीर ज़ारा'में एक 65 साल के आदमी की भूमिका निभाई थी और रानी मुखर्जी को 'बेटी'कहा था। शाहरुख ने कहा कि जब जिस तरह के रोल की जरूरत होगी, वह करेंगे।