द्र सरकार ने आज अपने एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि देश के 80 फीसदी नागरिकों का मानना है कि स्वच्छ भारत अभियान शुरू होने के बाद उनके शहरों साफ-सफाई की स्थिति में पहले के मुकाबले सुधार हुआ है.

आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 'पिछले दो वर्षों के दौरान आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने विभिन्न स्वच्छता मानदंडों पर शहरों की रैकिंग के लिए एक सर्वेक्षण कराया. इस सर्वेक्षण में शामिल 80 फीसदी लोगों ने का मानना है कि उनके शहरों में समग्र स्वच्छता का स्तर पहले की तुलना में बेहतर हुआ.'

उन्होंने कहा कि इसी सर्वेक्षण में शामिल 404 शहरों के 75 फीसदी से अधिक आवासीय क्षेत्रों को पर्याप्त रूप से साफ पाया गया.