
मुंबई . ऐमजॉन प्राइम विडियो ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक वर्ल्डवाइड एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट डील की है। यह ऐमजॉन की अबतक की सबसे बड़ी डील्स में से एक मानी जा रही है। कंपनी ने यह कदम इसकी कड़ी प्रतिस्पर्धी नेटफ्लिक्स के शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंटके साथ की गई डील के बाद उठाया है।
सलमान खान वेंचर्स के साथ डील से ऐमजॉन प्राइम विडियो पर सलमान की सभी नई फिल्मों के थिअटर में रिलीज के ठीक बाद प्रीमियर के लिएएक्सक्लूसिव ओवर-द-टॉप विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की इजाजत मिलेगी। इनमें हाल में रिलीज हुई 'ट्यूबलाइट' भी शामिल है। यह डील ऐमजॉन को 2महीने की एक्सक्लूसिव विंडो देगी, जिसमें फिल्मों को सैटलाइट, टेलिविजन चैनल या डिस्ट्रिब्यूशन के किसी दूसरे रूप की इजाजत नहीं होती।