रायपुर ।  राज्य के 14 जिलों की 31 तहसीलों में धान की खेती पर संकट है। इन तहसीलों में सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रमुख बांधों से सिंचाई के लिए पानी देने का आदेश दिया। मंत्रालय से वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए सोमवार को हुई कमिश्नर-कलेक्टर बैठक में सीएस विवेक ढांड ने बांधों से पानी छोड़ने के निर्देश दिए। धान की रोपाई और बियासी के समय बारिश नहीं होने से फसल खराब होने की आशंका थी।   

अफसरों के मुताबिक दुर्ग जिले में सबसे कम 54 फीसदी बारिश हुई है। रायपुर, बेमेतरा व बलौदाबाजार में 70 फीसदी से कम वर्षा हुई है। गंगरेल बांध का पानी रायपुर जिले के आरंग, तिल्दा व बलौदाबाजार जिले के पलारी, कसडोल, बिलाईगढ़, सिमगा व बलौदाबाजार तहसीलों को दिया जा रहा है। बालोद के गुरूर, धमतरी के कुरुद, मगरलोड तहसीलों में भी गंगरेल से ही पानी छोड़ा गया है। हालत यह है कि भरे सावन में फसल बचाने पांच बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। 

नगरी में दुधावा जलाशय से पानी छोड़ा है। राजिम व गरियाबंद के खेतों की सिंचाई सिकासेर बांध से हो रही है। जैजैपुर में हसदेव बांगो बांध से और लोरमी की सिंचाई के लिए गनियारी (खुटिया) बांध से पानी छोड़ा गया है।