नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से टूटी वार्ता प्रक्रिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान सही तरह से प्रतिक्रिया देता है तो उससे फिर बातचीत हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान चाहे तो दोबारा बातचीत शुरू हो सकती है। राजनाथ ने कहा कि पड़ोसी आखिर पड़ोसी होता है। इससे पहले के घटनाक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तान से वार्ता को लेकर ऐसा ही बयान दिया था।

गौर हो कि जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से पाक उच्चायुक्तों की मुलाकात के बाद से भारत ने पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत से इंकार कर दिया था। दोनों देशों के बीच बातचीत बंद हो गई लेकिन विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने साफ किया था कि दोनों देशों के बीच संबंधों पर फुल स्टॉप नहीं लगे है बल्कि दोनों के बीच कॉमा लग गया है। पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर भावी रणनीति पर सुषमा ने कहा था कि कूटनीति में कभी पूर्ण विराम नहीं होता। इसमें हमेशा अल्प विराम होते हैं और इन सब के बाद, लोग सदा आगे बढ़ते हैं।