पोरबंदर/अहमदाबाद: भारतीय तटरक्षक दल ने गुजरात तट से दूर अरब सागर में एक पुराने विदेशी जहाज, जिसे कबाड़ के तौर पर तोडऩे के लिए राज्य के अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड लाया जा रहा था, से 3,500 करोड़ रुपए कीमत की लगभग 1,500 किलो हैरोइन बरामद की है।
इस जहाज में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की खेप होने की खुफिया सूचना के बाद इस पर पिछले 3 दिनों से नजर रखी जा रही थी। कोस्ट गार्ड के जहाज समुद्र पावक ने कल दोपहर लगभग 12 बजे इसे पकड़ लिया। एक मोटी क्षैतिज पाइपनुमा संरचना के भीतर कई पैकेटों में 1,500 किलो हैरोइन छिपाई हुई थी। जहाज को जब्त तथा इसमें सवार 8 भारतीय नाविकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पनामा में रजिस्टर्ड एम.वी. हैनरी नाम के इस जहाज के दस्तावेज फर्जी बताए गए हैं