नई दिल्ली . ऐथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) ने आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए पीयू चित्रा को भारतीय टीम में शामिल करने के भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ के आग्रह को ठुकरा दिया। इस वजह से प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इस धाविका के प्रतिनिधित्व को लेकर चल रहे असमंजस पर भी विराम लग गया।
खेल मंत्री विजय गोयल ने एएफआई को केरल उच्च न्यायालय के निर्देश का सम्मान करने को कहा था, जिसके बाद राष्ट्रीय महासंघ ने आईएएएफ से चित्रा के मामले में विचार करने का आग्रह किया था। नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एएफआई के अधिकारी ने बताया, 'हम जो कर सकते थे हमने किया। लेकिन आईएएएफ ने हमारा आग्रह खारिज कर दिया। हम कुछ नहीं कर सकते। यह (खारिज करना) उनका अधिकार है और संबंधित नियमों को देखते हुए उन्होंने यह किया होगा।'
केरल हाई कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि अगले महीने लंदन में होने वाली विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में चित्रा का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए।