बीजिंगः चीन में हुए एक भयानक हादसे की वीडियाे इन दिनाें साेशल मीडिया पर वायरल हाे रही है। इसमें एक वैन और ट्रक की भिड़त दिखाई गई है, जिसके बाद वैन अाग की लपटाें में जलकर खाक हाे जाती है। बताया जा रहा है कि यह वैन पेपर और पेंट उत्पाद लेकर हाईवे पर जा रही थी कि तभी उसकी ट्रक से टक्कर हाे जाती है। 

इसके बाद देखते ही देखते वैन के चाराें तरफ अाग लग गई। इस भयानक हादसे के कारण हाईवे पर यातायात प्रभावित हाे गया। हालांकि बाद में फायर बिग्रेड ने अाकर अाग बुझाई।