मध्य प्रदेश की खेल राजधानी इंदौर में सोमवार को आईपीएल का दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. विराट कोहली इस मुकाबले के लिए फिट नहीं हैं, जबकि एबी डिविलियर्स के फिट होने से बेंगलोर को राहत मिली है.

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स के क्रिस गेल के पास टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने का मौका होगा. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इंदौर में ही वनडे क्रिकेट में 10 हजारी बने थे.

क्रिस गेल यह माइल स्टोन हासिल करने से महज 25 रन दूर है. दुनिया में कोई भी क्रिकेटर अभी तक टी-20 मैचों में यह मुकाम हासिल नहीं कर पाया है. ऐसा करने वाले गेल पहले क्रिकेटर होंगे.

-वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अब तक 288 मैचों में 9975 रन बनाए.

-टी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन है. उन्होंने यह पारी आईपीएल 2013 में खेली थी.

-आईपीएल में यह किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.

-गेल का टी-20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 149.48 है.

-गेल ने 288 मैचों में 18 शतक और 60 अर्धशतक जमाए.

सचिन तेंदुलकर भी इंदौर में बने थे 10 हजारी

सचिन तेंदुलकर ने 16 साल पहले इंदौर में खेले गए वनडे मुकाबले में 10 हजार रन पूरे किए थे. सचिन भी वनडे में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे.

इंदौर में उस वक्त नेहरू स्टेडियम पर मुकाबले खेले जाते थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में सचिन ने शतकीय पारी खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

होलकर स्टेडियम पर गेल रचेंगे इतिहास!

इंदौर में पहले नेहरू स्टेडियम पर खेले जाते थे. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन ने बाद में होलकर स्टेडियम का निर्माण किया, जिसके बाद इंटरनेशनल और आईपीएल मुकाबले इसी स्टेडियम पर आयोजित किए जाते है.

किंग्स इलेवन पंजाब ने भी होलकर स्टेडियम को अपना होम ग्राउण्ड चुना है, जहां क्रिस गेल के सामने इतिहास रचने का मौका होगा.