किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सीजन 10 के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अभ्यास शुरू कर दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब को इंदौर में तीन मुकाबले खेलने हैं. हालांकि, इन मुकाबलों में क्रिकेट प्रेमियों को कई स्टार क्रिकेटरों का जलवा देखने को नहीं मिलेगा.
दरअसल, आईपीएल शुरू होने के पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है. इस सूची में किंग्स इलेवन पंजाब के मुरली विजय भी शामिल हैं. मुरली विजय कंधे की चोट की वजह से लीग में खेल नहीं पाएंगे.
किंग्स इलेवन को इंदौर में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने है.
पहला मुकाबला 8 अप्रैल को पुणे के खिलाफ है. इस मुकाबले में इंदौर के क्रिकेट प्रेमी आर. अश्विन को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मिशेल मार्श ने भी चोट की वजह से आईपीएल से नाम वापस ले लिया है.
किंग्स इलेवन का दूसरा मुकाबला 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ है. रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली के आईपीएल के शुरूआती मैच नहीं खेलना तय है. हालांकि, इसमें इंदौर का मैच भी शामिल है इस पर रहस्य बना हुआ है. विराट कोहली ने पिछले साल इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया था.
कोहली के अलावा रॉयल चैलेंजर्स के लोकेश राहुल, मिशेल स्टार्क भी चोट की वजह से अपना जलवा नहीं दिखाएंगे.
किंग्स इलेवन का तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ है. क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले में रोहित शर्मा को खेलते हुए देख सकेंगे. चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे रोहित आईपीएल के जरिए वापसी कर रहे है. उनके अलावा हार्दिक पंड्या भी आईपीएल खेलने के लिए पूरी तरह से फिट बताए जा रहे है.