भोपाल. यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में भी मजनुओं को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से यहां की बीजेपी सरकार ने अभियान चलाने का ऐलान किया है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ के यूपी सीएम पद की शपथ लेने के बाद 'एंटी रोमियो' ऑपरेशन शुरू किया गया था.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में संयुक्त दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "मजनू टाइप लोगों को सबक सिखाना जरूरी है. ये इज्जत करना नहीं जानते हैं. ये सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं हैं. मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा." उन्होंने कहा कि पुलिस को लड़कियों के हॉस्टल के पास कड़ी नजर रखनी चाहिए, ताकि उन्हें मजनुओं से किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

शिवराज ने कहा कि साहस, शौर्य, कर्तव्यनिष्ठा और पराक्रम में प्रदेश की बेटियां भी कम नहीं है. इसलिए मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एक तिहाई पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि किसी से डरकर आत्महत्या सभ्य समाज के लिए कलंक है. इसलिए आपराधिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल बनाएं कि महिलाएं कभी भी, कहीं भी आजादी से घूम सकें.