श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पंपोर में आज दो आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही एक बस पर हमला किया, जिसमें आठ जवान शहीद हो गए और 17 घायल हुए. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गए. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने लिया है.
घटना श्रीनगर से 14 किलोमीटर दूर पंपोर के फ्रेस्टबल में हुई. आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कर्मियों को ले जा रही एक बस पर गोलियां चलाईं।
सीआरपीएफ की ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ (आरओपी) ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें 30 से अधिक जवान घायल हो गए.
दोनों आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सीआरपीएफ के घायल जवानों को वहां से निकालकर सेना के आधार अस्पताल पहुंचाया गया
सूत्रों के मुताबिक कि, आठ जवानों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चार की स्थिति नाजुक बतायी गई है. 28 अन्य जवान अस्पताल में भर्ती हैं जिन्हें गोलियां लगी हैं.
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक नलिन प्रभात मौके पर पहुंच गए हैं. प्रभात तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि हो सकता है कि दो आतंकवादियों को स्थानीय मदद से मौके से हटा दिया गया हो.
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के. राजेंद्र ने भी मौके का दौरा किया. उन्होंने कहा कि ”दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है लेकिन दुर्भाग्य से हमारे जवान भी हताहत हुए हैं.” उन्होंने सीआरपीएफ के हताहत जवानों की संख्या नहीं बतायी. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान दोषियों को पकड़ने पर हैं.’’
जम्मू कश्मीर के पंपौर में पाकिस्तानी आतंकियों ने किया हमला, 8 जवान शहीद
आपके विचार
पाठको की राय