सलमान और अरिजीत के विवादों में एक नया मोड़ आया है. पिछले कई दिनों से फिल्म 'सुल्तान' में एक गाने को लेकर विवाद चल रहा है. इस पर सलमान ने कहा कि अरिजीत कौन है.?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही सलमान से अरिजीत सिंह के गाने को हटाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'ये कौन है? मैं नहीं जानता. क्या कोई सिंगर है?' सलमान ने यह भी कहा कि कई फिल्मों में सिंगर्स को रिप्लेस किया जाता है. लोग आते हैं और गाकर चले जाते हैं. यह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के ऊपर है कि वे किसे पसंद करते हैं? मेरी आवाज को भी एक बार रिजेक्ट कर दिया गया था? इसलिए किसी को अपसेट नहीं होना चाहिए.'
जब सलमान से अरिजीत सिंह के फेसबुक पर लिखे गए माफीनामे के बारे में पूछा गया तो सलमान ने कहा, 'उसके स्मार्ट कमेंट्स और पोस्ट्स से साफ नजर आ रहा है कि उनका मकसद क्या है.'
बता दें कि अरिजीत सिंह ने पिछले दिनों फेसबुक पर पोस्ट कर सलमान खान से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि 'सुल्तान' फिल्म से उनका गाना मत हटाइए. हालांकि बाद में अरिजीत सिंह ने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी.
अरिजीत का गाने हटाने पर सलमान बोले- 'अरिजीत कौन है'
आपके विचार
पाठको की राय