भोपाल । एयरपोर्ट पर गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल [सीआईएसएफ] की आरक्षक रितु कुमारी को रविवार देर शाम एयर एंबुलेंस से एम्स, दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दिल्ली से आए सीआईएसएफ आईजी आरआर शाह परिवार के साथ उसे दिल्ली ले गए। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर रितु का हालचाल जाना।

गांधीनगर टीआई जितेंद्र पटेल ने बताया मुख्यमंत्री रविवार दोपहर पीपुल्स अस्पताल में घायल रितु कुमारी से मिलने पहुंचे और डॉक्टरों व सीआईएसएफ के अधिकारियों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का कहा। इसके बाद सीआईएसएफ आईजी एयर एंबुलेंस लेकर भोपाल पहुंचे और डॉक्टरों की एक टीम के साथ रितु को शाम करीब सवा 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रितु के माता-पिता और भाई भी दिल्ली गए हैं। शरीर में अत्याधिक संक्रमण फैलने के कारण उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होने के कारण उसे एम्स में शिफ्ट किया गया है। उनके साथ भोपाल आए डीआईजी संजय प्रकाश कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के लिए भोपाल में ही क गए हैं।

वरिष्ठ अधीक्षक करेंगे कोर्ट ऑफ इंक्वायरी

सीआईएफएस ने आरोपों से घिरे डीसी विजय कुमार धनकड़ के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के लिए मुंबई के डीसी गुलाम रब्वानी को भेजा था। वे रितु समेत मामले से जु़़डे सभी कर्मचारी और अधिकारियों के बयान लेकर शनिवार को रवाना हो गए। एक डीसी की डीसी से जांच कराने पर उठ रहे सवालों के बाद सीआईएसएफ आईजी ने जांच डीआईजी संजय प्रकाश और अहमदाबाद के वरिष्ठ अधीक्षक को सौंपने का निर्णय लिया।

तो नहीं फैलता इतना सक्रंमण

रितु ने 5 अगस्त को खुद को गोली मार ली थी। डॉक्टरों के पहले दिन से रितु की हालत नाजुक बताने के बाद भी उसे दिल्ली शिफ्ट करने में 5 दिन लग गए। अधिकारियों ने पहले निर्णय लिया होता तो रितु के शरीर में इतना अधिक संक्रमण नहीं फैलता।