भोपाल,रायपुर में एम्स के खाली पद जल्दी भर दिए जाएंगे भोपाल,रायपुर सहित देश भर के एम्स में खाली पड़े सैकड़ों पदों को अब अगले तीन महीने में भरने की तैयारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की सेलेक्शन कमेटी ने इसे लेकर तेजी से काम शुरु कर दिया है। इसके तहत देश भर के सभी एम्स से नए सिरे से प्रस्ताव मंगाए गए है। खासबात यह है कि खाली पड़े इन पदों में डायरेक्टर से लेकर लैब टेक्नीशियन तक के पद भी शामिल है। इनमें डायरेक्टर स्तर के पदों के चयन की एक लंबी प्रक्रिया है।

मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो एम्स की स्थिति को सुधारने की प्रक्रिया के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। जिसके तहत पहला फोकस खाली पदों को भरने का रखा गया है। जिसकी तैयारी मंत्रालय स्तर पर गठित सेलेक्शन कमेटी ने शुरू कर दी है।

साथ ही कमेटी ने संकेत दिए है, कि वह अगले तीन महीने में खाली पदों को भरने की पूरी प्रक्रिया को खत्म कर देगी। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह कठिन टास्क तो है, लेकिन मंत्रालय की रूचि को देखते हुए इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।

इसके तहत देशभर के सभी एम्स के खाली पड़े पदों की नए सिरे से जानकारी मंगाई गई है। जो हफ्ते भर में आ जाएगी। जिसके बाद सेलेक्शन का काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि दिल्ली सहित देशभर के एम्स की बिगडती हालत के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय पर लगातार सवाल उठते रहे है। इसकी तमाम बजहों में एक बड़ी बजह मैनपॉवर की कमी भी रही है।

शिवराज भी कर चुके है मांग

भोपाल स्थित एम्स के डायरेक्टर सहित दूसरे खाली पड़े पदों की भरने की मांग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी कर चुके है। उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। मंत्रालय को इसे लेकर पत्र भी लिख चुके है। बावजूद इस सब के अभी तक एम्स केडायेक्टर सहित दूसरे खाली पदों को भी तक नहीं भरा गया।