बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्‍नी और अभिनेत्री करीना कपूर के घर नन्‍हे मेहमान का आगमन होनेवाला है. करीना को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे मां बनने वाली हैं. हाल ही में दोनों लंदन से छुट्टियां बिताकर लौटे हैं लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ये छुट्टियां रिलेक्‍स करने के मकसद से ली गई थी.

हालांकि इस कपल ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. हाल ही में कुछ तस्‍वीरें सामने आई थी जिसमें दोनो लंदन की गलियों में घूमते नजर आये थे. एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार सैफ और करीना इस बात का दबाना चाहते हैं.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जब करीना के पिता अभिनेता रणधीर कपूर से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि,' मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम, मुझे उनलोगों ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है. लेकिन आशा करता हूं यह सच हो.' खबरेो की मानें तो करीना की प्रेग्‍नेंसी के तीन महीने हो चुके हैं.

सैफ जल्‍द ही आगामी फिल्‍म 'रंगून' में नजर आयेंगे. वहीं करीना ने फिलहाल किसी प्रोजेक्‍ट को हाथ नहीं लगाया है. इससे पहले पे अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ फिल्‍म 'की एंड का' में नजर आई थी.