अभूतपूर्व और ऐतिहासिक..जलाशयों को बचाने और संवारने के नईदुनिया अभियान को समाज के हर वर्ग से जबरदस्त सहयोग और समर्थन मिला। मप्र-छग में 1100 जलाशयों के संरक्षण के अभियान का पहला चरण रविवार सुबह शुरू हुआ। मप्र-छत्तीसगढ़ के करीब 250 जलाशयों की सफाई और गहरीकरण में करीब 32 हजार लोग शामिल हुए।
उन्होंने नईदुनिया की अपील पर श्रमदान किया और सफाई की। युवाओं के अलावा बच्चे- बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। करीब 7 मंत्रियों, 6 महापौर, 7 सांसदों और 25 विधायकों सहित सैकड़ों स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अभियान को समर्थन देते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कई अहम घोषणाएं भी की। छग के कटघोरा में कोरबा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने राधासागर तालाब की सफाई के दौरान ही एसईसीएल के सीएमडी बीआर रेड्डी से चर्चा कर एक करोड़ रु. सीएसआर मद से दिलवाने का ऐलान किया।
भोपाल में महापौर आलोक शर्मा ने मोतिया तालाब सहित तीन तालाबों में 10 करोड़ रु. की लागत से एसटीपी लगवाने की बात कही। श्रम मंत्री अंतरसिंह आर्य ने कहा कि श्रमदान करने पर महसूस हुआ कि सेंधवा को और अधिक क्षमता वाले बैराज की आवश्यकता है।
नए बैराज की कार्ययोजना को जल्द ही मूर्तरूप दिया जाएगा। समाजसेवी संगठनों और एनएसएस के पदाधिकारी भी कई जगहों पर अभियान में शामिल हुए। नईदुनिया का यह अभियान मई के आगामी रविवार 15 मई, 22 मई और 29 मई को भी चलेगा। आप भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं और इस पुनीत कार्य में हाथ बंटा सकते हैं।
अतिविशिष्ट व्यक्तियों ने किया श्रमदान
विधानसभा अध्यक्ष डा. सीतासरन शर्मा (इटारसी), गृहमंत्री बाबूलाल गौर (भोपाल), अंतरसिंह आर्य (बड़वानी), कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन (पन्ना के पवई और छतरपुर के बीजावर), स्वास्थ्य राज्यमंत्री शरद जैन (जबलपुर)
सांसद- आलोक संजर (भोपाल), सावित्री ठाकुर (धार), सुधीर गुप्ता (मंदसौर)
महापौर- स्वाति गोडबोले (जबलपुर), आलोक शर्मा (भोपाल), विवेक नारायण शेजवलकर (ग्वालियर), मालिनी गौड़ (इंदौर), सुनीता यार्दे (रतलाम), अनिल भोंसले (बुरहानपुर)
विधायक- सुशील तिवारी (जबलपुर), नारायणसिंह कुशवाह (ग्वालियर), राजकुमार मेव (खरगोन), कालूसिंह ठाकुर (धार), यशपालसिंह सिसौदिया, अरुण भीमावद, आशीष शर्मा (विधायक), दिलीपसिंह परिहार (विधायक, नीमच)
अधिकारी- वेदप्रकाश (निगमायुक्त, जबलपुर), एसएन रुपला (कमिश्नर, ग्वालियर), पी. नरहरि (कलेक्टर, इंदौर) , अमित सिंह (एसपी, खरगोन), स्वतंत्रकुमार सिंह (कलेक्टर, मंदसौर), मनोज शर्मा (एसपी, मंदसौर), शेखर वर्मा (कलेक्टर, आलीराजपुर), अनिल सिंह कुशवाह (एसपी, बुरहानपुर), आशुतोष अवस्थी (कलेक्टर, मंदसौर), मनोजकुमार सिंह (एसपी मनोज कुमार सिंह)
छत्तीसगढ़ के वीआईपी- सरोज पांडेय (राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा), डॉ. बंशीलाल महतो (सांसद, कोरबा), श्रीचंद सुंदरानी (विधायक, रायपुर), टीएस सिंहदेव (नेता प्रतिपक्ष) अमर पारवानी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स), योगेश अग्रवाल (अध्यक्ष, राइस मिलर्स एसोसिएशन), रमा जोशी (लोक गायिका), विमल चोपड़ा (विधायक)
नईदुनिया जलाशय संरक्षण अभियान को जबर्दस्त सहयोग
आपके विचार
पाठको की राय