आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में एक्टर रणवीर सिंह और वाणी कपूर एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वाणी ने ट्विटर पर अपनी फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है.पेरिस की पृष्ठभूमि पर आधारित इस लव स्टोरी से आदित्य आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. उनकी निर्देशित आखिरी फिल्म शाहरुख खान के अभिनय वाली 'रब ने बना दी जोड़ी' थी.
बता दें कि इससे पहले रणवीर ने अपने ट्विटर पर फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा था, 'आप पहली झलक चाहते थे, आपको मिल गई. वाणी के साथ बेफिक्रे का फर्स्ट लुक जारी.'
खबर है कि इस फिल्म में बॉलीवुड की यह नई जोड़ी करीब 23 बार किस करती नजर आएगी. यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में भरपूर बोल्ड सीन्स शामिल किए गए हैं. लेकिन मेकर्स ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि स्टार्स के बीच यह सीन्स ना ही जरूरत से ज्यादा हों और ना ही जरूरत से कम. यह फिल्म इस साल 9 दिसंबर को रिलीज होगी.
'बेफिक्रे' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं रणवीर-वाणी
आपके विचार
पाठको की राय