इंदौर। शिक्षा विद और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके नरेंद्र धाकड़ को देवी अहिल्या विश्व विद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।
इस पद की दौड़ में कई दावेदार थे लेकिन राज्यपाल ने श्री धाकड़ के अनुभव को तरजीह दी है। कुलाधिपति और राज्यपाल रामनरेश यादव ने 7 मई को जारी अपने आदेश में आगामी चार वर्ष के लिए धाकड़ को कुलपति नियुक्त किया है।कुलपति पद की दौड़ में कार्यवाहक कुलपति प्रो. आशुतोष मिश्रा के साथ प्रो. एसएल गर्ग, प्रो. गणेश कावड़िया और प्रो. मंगल मिश्र जैसे दिग्गज शिक्षा विद शामिल थे।
नियुक्ति की खबर मिलने के बाद इस प्रतिनिधि से बातचीत में श्री धाकड़ ने कहा कि वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को ऐ ग्रेड से उत्कृष्टता की ओर ले जाएंगे। उन्होंने छात्रों की समस्या के निराकरण का भरोसा भी दिलाया।
श्री धाकड़ ने कहा कि वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को स्मार्ट विवि बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि अरसे बाद विवि को स्थानीय कुलपति मिला है। इससे पहले इंदौर के डॉक्टर भारत छापरवाल को कुलपति बनाया गया था।
नरेंद्र धाकड़ देवी अहिल्या विवि के कुलपति नियुक्त
आपके विचार
पाठको की राय