मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री एेश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म ‘सरबजीत’ में दलबीर कौर के किरदार के लिए निर्देशक उमंग कुमार की सोच और वर्णन के आधार पर काम किया और इस पात्र की तैयारी करते हुए वास्तविक जीवन की दलबीर से नहीं मिलने का फैसला किया। 42 वर्षीय एेश्वर्या पंजाब में जन्मे और पाकिस्तान की जेल में करीब दो दशक तक बंद रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर का किरदार अदा कर रहीं हैं।
‘सरबजीत’ के ट्रेलर लांच के मौके पर एेश्वर्या ने संवाददाताओं से कहा कि मैं और दलबीर एक जैसे नहीं लगते लेकिन उमंग कुमार ने सोच लिया था कि वह इस भूमिका में मुझे देखना चाहते थे। उन्होंने बताया, ‘‘मैंने फिल्म की शूटिंग से पहले उनके साथ वक्त नहीं बिताया। मैं उनसे पहले नहीं मिली थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं वास्तविक जीवन के किरदार को अदा कर रही हूं तो मेरे लिए निर्देशक की सोच और बताये तरीके पर कायम रहना महत्वपूर्ण है।’’
एेश्वर्या ‘सरबजीत’ की शूटिंग से पहले दलबीर कौर से नहीं मिली
आपके विचार
पाठको की राय