मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी सेक्‍टर की प्रसिद्ध कंपनी इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 3,597 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 23.4 प्रतिशत बढ़कर 16,550 करोड़ रुपये रही।

गौर हो कि इन्फोसिस का वित्त वर्ष 2015-16 का एकीकृत मुनाफा 9.4 प्रतिशत बढ़कर 13,491 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 17.1 प्रतिशत बढ़कर 62,441 करोड़ रुपये रपए रही। इन्फोसिस को 2016-17 में आय स्थिर विनिमय दर पर 11.5-13.5 प्रतिशत और अमेरिकी डालर के लिहाज से 11.8-13.8 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।