वाराणसी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बी आर अंबेडकर की जयंती पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गरीब लोगों के घर में दिखावा करने जाते हैं जबकि प्रधानमंत्री ऐसा नहीं करते और समझते हैं कि गरीबी क्या होती है। उन्होंने मोदी के प्रयासों की भी सराहना की जिस कारण संयुक्त राष्ट्र में पहली बार अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाई गई। उन्होंने कहा कि भारत को समृद्ध देश बनाने के अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं और दलितों तथा वंचितों का विकास कर असमानता दूर कर रहे हैं।
राहुल पर निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष पत्रकारों के साथ गरीबों के घर पर जाते हैं जबकि ‘हमारे प्रधानमंत्री आम नागरिक की तरह यहां के नजदीकी संत रविदास आश्रम में लंगर खाते हैं।’ केंद्रीय मंत्री ने ‘संसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत मोदी के हाल में गोद लिए गांव नागेपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री ने बचपन से गरीबी झेली है, वह रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने परिवार की मदद करते थे, उन्हें दिखावा करने के लिए कहीं जो की जरूरत नहीं है। वह अच्छी तरह समझते हैं कि गरीबी क्या है।’ मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में जयापुर गांव को भी गोद लिया हैं ईरानी ने इस अवसर पर गांव में डिजिटल आंगनवाड़ी केंद्र सह नंद घर का अनावरण किया तथा अंबेडकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए PM मोदी काम कर रहे हैं : ईरानी
आपके विचार
पाठको की राय