चेन्नई। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने 16 मई को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 227 उम्मीदवारों की सूची अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी द्रमुक से पहले सोमवार को जारी कर दी।

मुख्यमंत्री जयललिता आरके नगर विधानसभा सीट से फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगी। गठबंधन के छोटे-छोटे दलों को 7 सीटें देते हुए अन्नाद्रमुक महासचिव जयललिता ने बची हुई 227 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची सोमवार को जारी की। इन सीटों के लिए समूचे तमिलनाडु से टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों से उसने पिछले 2 सप्ताह में साक्षात्कार लिया था।
 
फिर से टिकट पाने वाले मंत्रियों में उनके विश्वासपात्र एवं वित्तमंत्री ओ. पनीरसेलवम, ऊर्जा मंत्री नाथम आर. विश्वनाथन, आवास मंत्री आर. वैथलिंगम, हथकरघा मंत्री गोकुला इंदिरा और सामाजिक कल्याण मंत्री बी. वलार्मथी शामिल हैं।
 
इस सूची में वर्तमान मंत्रीगण एसपी वेलुमणि, सेल्लुर के. राजू, आरबी उदयकुमार के अलावा विधानसभा के उपाध्यक्ष पोलाची वी. जयरमन एवं तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी आर. नटराज भी शामिल हैं।
 
गठबंधन में शामिल इंडियन रिपब्लिकन पार्टी, एआईएसएमके, तमिलनाडु कोंगू आलैंगयर पेरावई, तमिल मनीला मुस्लिम लीग और मुक्कुलेथर पुलिपडई हरेक को 1-1 सीट आवंटित की गई है, जबकि एमएमके से अलग हुए संगठन एमजेके को 2 सीटें दी गई हैं। सूची की घोषणा करने से पहले जयललिता ने इन दलों से गहन विचार-विमर्श किया था।
 
अन्नाद्रमुक की परंपरागत प्रतिद्वंद्वी द्रमुक ने सोमवार को ही अपने गठबंधन में शामिल कांग्रेस एवं अन्य छोटे दलों से सीटों का बंटवारे को अंतिम रूप दिया है और उम्मीद है कि वह अपने प्रत्याशियों की सूची सोमवार को शाम तक जारी कर देगी।