इंदौर। रविवार को महाराजा यशवंतराव अस्पताल एमवायएच से सनसनीखेज तरीके चोरी हुए तीन माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में तीन महिलाओं के साथ एक पुरुष और दस साल की एक बच्ची को भी गिरफ्तार किया गया है।
संयोगितागंज पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया। बताया गया है कि हीरा नगर की लाहिया कॉलोनी के रवि पिता रघुनाथ आलेकर, उसकी पत्नी वैशाली, एरोड्रम के शुभम नगर में रहने वाली विनीता बैस, दस साल की बेटी परी और विनीता की पड़ोसन सुमन शर्मा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार हीरानगर के रवि और वैशाली को एक बच्चे की तलाश थी। विनीता को एक लाख का कर्ज था।उसने अपना कर्ज चुकाने के लिए बच्चा बेचने की साजिश रची । वह साथ में पड़ोसन सुमन शर्मा को भी ले गई। रविवार को इन लोगों ने मौका देखते ही बच्चा चुरा लिया। पुलिस के मुखबिर ने अखबारों में छपे फोटो से आरोपियों की पहचान करवा दी। पुलिस ने लाहिया कॉलोनी पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इंदौर के एम वाय अस्पताल से चोरी बच्चा बरामद, 5 गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय