टीम इंडिया ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 192 रन बनाए.
टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण अपने नाम करने वाली भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली (नाबाद 89 रन, 47 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का), रोहित शर्मा (43 रन, 31 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) , अजिंक्य रहाणे (40 रन, 35 गेंद, 2 चौके) और महेंद्र सिंह धaनी (नाबाद 15 रन, 9 गेंद, 1 चौका) का योगदान रहा.
2012 में यह खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज की ओर से सैमुएल बद्री और आंद्र रसेल ने एक- एक सफलता हासिल की.
# ओवर 20 – 192 पर 2
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ भारत की पारी 2 विकेट पर 192 पर खत्म
पांचवीं गेंद पर कोहली ने मिड विकेट के बाहर भेजा चार रनों के लिए
चौथी गेंद पर दो रन और फिर ओवर थ्रो पर एक और रन
तीसरी गेंद पर सिंगल
दूसरी गेंद को कोहली ने मिड विकेट के बाहर से भेजना चाहा लेकिन एक बार फिर जीवनदान कोहली को, दो रन
पहली गेंद पर सिंगल
पारी का अंतिम ओवर ले कर आए ब्रावो
# ओवर 19 – 180 पर 2
अंतिम गेंद स्ट्रेट बाउंड्री से बाहर चार रनों के लिए. ओवर से आए 19 रन
पांचवीं गेंद कवर बाउंड्री से बाहर भेजा कोहली ने
चौथी गेंद पर यॉर्कर लेकिन शानदार तरीके से दो रन लिए कोहली और धोनी ने
तीसरी गेंद लॉग ऑन बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए
दूसरी गेंद पर प्वाइंट बाउंड्री के पास से कोहली ने दो रन बटोरे
रसेल अपना अंतिम ओवर ले कर आए
# ओवर 18 – 161 पर 2
अंतिम गेंद पर बेहतरीन शॉट के साथ कोहली के खाते में एक और बाउंड्री
चौथी गेंद पर कोहली को मिला एक और जीवनदान, गेंद गई बाउंड्री से बाहर चार रनों के लिए
अगली गेंद पर सिंगल लिया कोहली ने
ब्रावो की पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया
# ओवर 17 – 150 पर 2
अंतिम गेंद पर बाउंड्री के साथ ओवर से आए 17 रन. भारत
पांचवीं गेंद पर दो रन के साथ कोहली का टूर्नामेंट में तीसरा अर्द्धशतक
चौथी गेंद पर स्क्वायर बाउंड्री से बाहर भेजा कोहली ने. कोहली 48 पर पहुंचे
तीसरी गेंद पर सिंगल
दूसरी गेंद पर दो रन
पहली गेंद पर धोनी के बल्ले से एक अलग तरह का शॉट देखने को मिला गेंद गई चैर रनों के लिए
ब्रैथवेट आए गेंदबाजी पर
# ओवर 16 – 133 पर 2
ओवर से आए 6 रन. स्कोर 133 पर 2
अंतिम गेंद पर वाइड, धोनी के बल्ले से सिंगल
रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान धोनी खुद बल्लेबाजी करने आए
तीसरी गेंद पर टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, 40 रन बनाकर रहाणे हुए आउट. 128 पर 2
अपना तीसरा ओवर लेकर आए रसेल
# ओवर 15 – 127 पर 1
सात रन आए इस ओवर से. स्कोर 127 पर 1
पांचवीं गेंद पर फुल टॉस पर सिंगल लिया कोहली ने. दोनों बल्लेबाज 40-40 पर
चौथी गेंद पर बेहतरीन शॉट खेला कोहली ने. गेंद यॉर्कर थी लेकिन बाउंड्री गई प्वाइंट के ऊपर से
दूसरी गेंद पर सिंगल
पहली गेंद पर सिंगल
ब्रैथवेट एक बार फिर गेंदबाजी पर आए
# ओवर 14 – 120 पर 1
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ भारत का स्कोर पहुंचा 120 रन 1 विकेट के नुकसान पर
पांचवी गेंद पर कोहली ने बटोरे दो रन
चौथी गेंद पर फिर स्ट्राइक बदला रहाणे ने
तीसरी गेंद पर एक बार फिर तेज दो रन
दूसरी गेंद पर सिंगल
पहली गेंद पर कोहली के बल्ले से निकला बेहतरीन चौका
अंतिम ओवर ले कर ए सुलेमान बेन
# ओवर 13 – 109 पर 1
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ ओवर से आए 11 रन, स्कोर 109 पर 1
पांचवीं गेंद पर कवर बाउंड्री के पास से दो रन बटोरे कोहली ने
फुल टॉस गेंद पर बेहतरीम फ्लिक के साथ ोकहली ने बाउंड्री हासिल किया
तीसरी गेंद पर एक बार फिर तेज दो रन
दूसरी गेंद पर रहाणे के बल्ले से सिंगल के साथ भारत के 100 रन पूरे
पहली गेंद पर सिंगल
दूसरा ओवर ले कर आए ब्रावो
# ओवर 12 – 98 पर 1
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ ओवर से आए 6 रन. स्कोर 98 पर 1
पांचवीं गेंद पर सिंगल के साठ स्ट्राइक कोहली के पास
चौथी गेंद पर सिंगल
तीसरी गेंद पर फिर से पुल किया रहाणे ने लेकिन सिर्फ सिंगल
दो गेंद पर दो रन बनाए कोहली और रहाणे ने
बेन आए गेंदबाजी पर
# ओवर 11 – 92 पर 1
अंतिम गेंद पर 1 रन, ओवर से आए 6 रन
पांचवीं गेंद पर सिंगल
तीसरी गेंद पर सिंगल
दूसरी गेंद पर काफी तेज दो रन लिए कोहली और रहाणे ने
पहली गेंद पर सिंगल
ब्रैथवेट अपना दूसरा ओवर लेकर आए
# ओवर 10 – 86 पर 1
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ ओवर से आए 10 रन. स्कोर 86 पर 1
पांचवीं गेंद को पुल किया रहाणे वे चार रनों के लिए
चौथी गेंद पर सिंगल लिया कोहली ने
तीसरी गेंद पर रहाणे ने सिंगल के सहारे स्ट्राइक बदला
पहली गेंद वाइड औऱ फिर इसके बाद रहाणे ने दो रन लिए
बद्री अपना चौथा ओवर ले कर आए
# ओवर 9 – 76 पर 1
अंतिम गेंद पर दो रन लिया कोहली ने. ओवर से आए 10 रन. स्कोर 76 पर 1
पांचवी गेंद थर्मड मैन बाउंड्री से बाहर गई चार रनों के लिए
चौथी गेंद पर दो रन लेकिन एक बार फिर रन आउट से बचे कोहली
तीसरी गेंद फिर से बाउंसर लेकिन इस बार फ्री हिट कोहली को, फ्री हिट पर रन आउट से बच गए कोहली
दूसरी गेंद कोहली को ब्रावो ने अपने बाउंसर से छकाया
पहली गेंद पर सिंगल
ब्रावो आए गेंदबाजी पर
# ओवर 8 – 66 पर 1
अंतिम गेंद पर एक रन. ओवर से आए चार रन लेकिन भारत को लगा एक बड़ा झटका
पांचवीं गेंद को कवर बाउंड्री की ओर खेल कर रहाणे ने दो रन लिया
रोहित के बाद अब कोहली आए बल्लेबाजी करने और पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइल रहाणे को दिया
ओवर की दूसरी गेंद पर LBW हुए रोहित शर्मा, शर्मा ने 31 गेंद पर 43 रन बनाए.
बद्री अपना तीसरा ओवर लेकर आए
# ओवर 7 – 62 पर 0
बेन के दूसरे ओवर से आए 7 रन. स्कोर 62 पर 0
रोहित शर्मा 26 गेंद पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए हैं
# ओवर 6 – 55 पर 0
अंतिम गेंद पर 1 रन. ओवर से आए 20 रन. स्कोर 55 पर 0
पांचवीं गेंद पर रोहित ने फिर से पुल शॉट के बाउंड्री हासिल किया
चौथी गेंद पर सिंगल के साथ भारत के पचास रन पूरे
तीसरी गेंद पर सिंगल लिया रोहित ने
फ्री हिट पर शानदार छक्का रोहित के बल्ले से. 1 गेंद पर बने 12 रन
दूसरी गेंद फुल टॉस और उसे भेज दिया रोहित शर्मा ने छह रनों के लिए. अंपायर ने नो बॉल दिया और रोहित शर्मा के पास फ्री हिट
पावर प्ले का अंतिम ओवर लेकर आए रसेल
# ओवर 5 – 35 पर 0
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ ओवर से आए 9 रन. स्कोर 35 पर 0
पांचवीं गेंद पर सिंगल
चौथी गेंद को पुल किया रहाणे ने लेकिन दो रन ही आए इस गेंद पर
तीसरी गेंद पर रहाणे के बल्ले से निकला पहला चौका
पहली गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया
बद्री के छोर को बदला सैमी ने
# ओवर 4 – 26 पर 0
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ ओवर से आए 11 रन. स्कोर 26 पर 0
पांचवीं गेंद पर स्वीप के साथ रोहित और टीम के खाते में एक और बाउंड्री
चौथी गेंद टर्न और बाउंस के साथ रोहित के बल्ले पर आया जिसे रोहित ने चार रनों के लिए भेजा
सुलेमान बेन गेंदबाजी पर आए और दो रन
चौथे ओवर में चौथा गेंदबाज इस्तेमाल किया सैमी ने
# ओवर 3 – 15 पर 0
अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा ने तेज सिंगल लेकर भारत का स्कोर 14 पर पहुंचाया
चौथी गेंद पर सिंगल लेकर रहाणे ने स्ट्राइक रोहित शर्मा को दिया
तीसरी गेंद पर सिंगल
ब्रैथवेट की पहली गेंद को मिड ऑन के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा रोहित शर्मा ने
# ओवर 2 – 6 पर 0
बद्री के पहले ओवर से आए चार रन. स्कोर 6 पर 0
लगातार दो गेंद गुगली पर बीट हुए भारतीय बल्लेबाज
दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा के खिलाफ अपील लेकिन एक रन मिला
पहली गेंद पर रहाणे ने सिंगल लिया
बद्री के हाथों में दूसरा ओवर
# ओवर 1 – 2 रन
पांचवीं गेंद रहाणे को शॉर्ट पिच गेंद जिस पर रहाणे ने सिंगल लेकर अपना खाता खुला.
चौथी गेंद मिड विकेट पर और मिस फील्ड की वजह से टीम इंडिया और रोहित शर्मा का खाता खुला
शुरुआती तीन गेंद पर रोहित शर्मा गेंद को बल्ले पर सही जगह ले नहीं पा रहे हैं.
पहली गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया लेकिन कोई रन नहीं.
रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे की जोड़ी मैदान पर . जबकि गेंद आंद्रे रसेल की हाथों में
टीम इंडिया के दोनों ओपनर अपने होम ग्राउंड पर बेहतर शुरुआत के साथ टीम को एक बेहतरीन आगाज देने मैदान पर उतरी.
टीम इंडिया में बदलाव – भारत ने अजिंक्या रहाणे और मनीष पांडे को टीम में शामिल किया. पांडे युवराज सिंह की जगह जबकि रहाणे शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए गए हैं. एबीपी न्यूज़ ने आपको कल ही खबर दे दी थी कि भारतीय टीम में इन दो खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
टॉस – भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर दिया.
INDvsWI: कोहली के धमाके से वेस्टइंडीज के सामने 193 का लक्ष्य
आपके विचार
पाठको की राय