नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की आचार समिति की सिफारिश के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओपी शर्मा को दो सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। यानि अब ओपी शर्मा विधानसभा के दो अगले सत्रों में शामिल नहीं हो सकेंगे। बता दें कि आचार समिति ने बुधवार को अलका लांबा मामले में सदन में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिस पर आज फैसला लिया गया।

इससे पहले ओपी शर्मा को अलका लांबा मामले में निलंबित करने की सिफारिश की गई थी। ओपी शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने सदन में अलका लांबा को रात भर घूमने वाली कहा था। आचरण समिति की जांच रिपोर्ट में कहा गया था कि ओपी शर्मा एक आदतन अपराधी हैं, उनको समिति ने इसी मामले में 4 बार माफी मांगने का मौका दिया जिसको उन्होंने नकार दिया इसलिए उनको विधान सभा की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए।
इससे पहले मंगलवार को भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अभिभाषण के दौरान ओपी शर्मा का बार-बार टोकना आप विधायकों को नागवार गुजरा था। सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना है कि उनका बर्ताव शुरू से ही ठीक नहीं है और वो हमेशा से विधानसभा में आपत्तिजनक व्यवहार कर चुके हैं।