बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के इस्तीफे की मांग करने वाले एक अज्ञात पत्र के संदर्भ में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
खबर के अनुसार इस अज्ञात पत्र को ‘कम्युनिस्ट पार्टी के वफादार समर्थकों’ के नाम से लिखा गया था और इसमें राष्ट्रपति शी के भ्रष्टाचार निरोधक अभियान की सराहना की गई लेकिन उन पर व्यक्ति-पूजा का आरोप लगाया गया है।
शी के सत्ता संभालने के बाद पिछले तीन वर्षों में भ्रष्टाचार निरोधक अभियान में हजारों अधिकारियों को दंडित किया गया है।
पत्र में कहा गया है, ‘प्रिय कामरेड शी चिनफिंग, हम कम्युनिस्ट पार्टी के वफादार सदस्य हैं। हम आपको यह पत्र इसलिए लिख रहे हैं ताकि आप पार्टी और प्रांतीय नेतृत्व के सभी पदों से इस्तीफा दे दें।’
इसमें कहा गया, ‘हम पार्टी के मकसद, राष्ट्र, यहां की जनता और आपकी एवं आपके परिवार की निजी सुरक्षा पर विचार करने के बाद यह आग्रह कर रहे हैं।’ यह पत्र हाल ही में सरकार समर्थित वेबसाइट ‘वुजी न्यूज’ पर पोस्ट किया गया था।
इस पत्र को तत्काल हटा लिया गया लेकिन इससे जुड़े लिंक वर्जन को अब भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।
चीन के स्तंभकार जिया जिया के कथित तौर पर लापता होने के बाद 20 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
बीबीसी ने समाचार वेबसाइट के कर्मचारियों के हवाले से कहा है कि जिया जिया के अलावा 16 और लोगों को भी ‘उठाया गया है।’
राष्ट्रपति शी का इस्तीफा मांगने को लेकर 20 लोग हिरासत में लिए गए
आपके विचार
पाठको की राय