भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में चीन, पुलवामा हमला, पेगासस जैसे मुद्दों पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री व भाजपा नेता और गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा पलटवार किया है। उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से अपनी नियमित चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी महान भारत को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसलिए वे देश ही नहीं, विदेश की धरती पर जाकर भारत का मखौल उड़ाते हैं। कभी भारतीय लोकत्रंत को खतरे में बताते हैं। कभी वैक्सीन पर अंगुली उठा देते हैं, सेना पर अंगुली उठाते हैं। पुलवामा में सैनिकों पर उठा देते हैं। चीन का गुणगान कर देते हैं। देश का प्रत्येक देशभक्त इसीलिए राहुल और कांग्रेस के खिलाफ रहता है। नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा के बजट सत्र में जीतू पटवारी के निलंबन और विस अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव और कांग्रेस के हंगामे को लेकर पूछे गए सवालों पर भी खुलकर जवाब दिए। उन्होंने कहा कि मूलत: अविश्वास प्रस्ताव ही गलत है। इसमें अध्यक्ष का आंशिक रोल होता है, सदन को गुमराह करने के लिए जीतू पटवारी के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री के नाते मैंने रखा था, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया। कांग्रेस की मानसिकता देखो कि इसमें जनहित का कोई मुद्दा नहीं, अब डायवर्ट करने की कोशिश करते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाए और दोनों बार कमलनाथ इसमें उपस्थित नहीं रहे. इसके साथ ही गृह मंत्री ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निष्कासन पर कहा कि कल भी कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कमलनाथ के हस्ताक्षर नहीं हैं. इससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस में कैसी एकजुटता है।
नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कांग्रेस को लेकर कही यह बात
आपके विचार
पाठको की राय