हैदराबाद.दलित स्टूडेंट रोहित वेमुला की सुसाइड को लेकर हैदराबाद यूनिवर्सिटी में विवाद जारी है। मंगलवार को यहां स्टूडेंट्स ने मीडिया पर अटैक किया। पुलिस पर पत्थर बरसाए। उन्होंने छुट्टी से लौटे वाइस चांसलर अप्पा राव को उनके ऑफिस में 6 घंटे तक रोके रखा। वहां तोड़फोड़ भी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस बुलानी पड़ी। स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज हुआ। 20 स्टूडेंट्स हिरासत में लिए गए। रोहित वेमुला केस में आरोपी हैं वीसी राव...
- वीसी राव के कैंपस में वापस आने से नाराज स्टूडेंट्स उनको हटाने की मांग कर रहे थे।
- स्टूडेंट्स ने इसे केंद्र सरकार की तानाशाही बताया है।
- दरअसल, यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सुबह अपनी वेबसाइट पर वीसी राव के छुट्टी से लौटने की इन्फॉर्मेशन पोस्ट की थी।
- स्टूडेंट्स को राव के कैम्पस में वापस आने की जानकारी जैसे ही मिली, उन्होंने उनके ऑफिस पर प्रोटेस्ट शुरू कर दिया।
- ऑफिस में तोड़फोड़ की। कम्प्यूटर, कुर्सी, टेबल और फाइल्स को नुकसान पहुंचाया।
- पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो स्टूडेंट्स ने उन पर पत्थर बरसाए।
- इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं।
- इस हंगामे में एक महिला प्रोफेसर के सिर में भी चोट आई है।
- फिलहाल, 20 स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
राव पर क्या हैं आरोप?
- दरअसल, राव पर रोहित वेमुला को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है। केस दर्ज होने और विवाद बढ़ने के बाद 24 जनवरी से वे छुट्टी पर चले गए थे।
- इस मामले में केंद्रीय मंत्री बंडारू दतात्रेय और वीसी राव के अलावा दो और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
- बता दें कि ऐसा आरोप है कि केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के एक लेटर के बाद रोहित समेत पांच स्टूडेंट्स के यूनिवर्सिटी हॉस्टल में जाने पर बैन लगाया गया था।
- दत्तात्रेय ने ही दलित स्कॉलर्स पर कार्रवाई के लिए एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को लेटर लिखा था।
क्या है रोहित वेमुला सुसाइड मामला?
- आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहने वाला दलित स्टूडेंट रोहित सोशियोलॉजी में डॉक्टरेट कर रहा था।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित और आंबेडकर यूनियन के पांच दलित स्टूडेंट्स पर एबीवीपी के एक एक्टिविस्ट पर अगस्त में हमला करने का आरोप लगा था।
- यूनिवर्सिटी ने शुरुआती जांच में पांचों को छोड़ दिया था। पर 21 दिसंबर को उनके हॉस्टल में जाने पर बैन लगा दिया गया।
- यूनिवर्सिटी के विरोध और आंबेडकर स्टूडेंट यूनियन के सपोर्ट में 10 ऑर्गनाइजेशंस ने भूख हड़ताल कर सस्पेंशन वापस लेने की मांग की थी।
- इसके बाद 17 जनवरी को रोहित ने फांसी लगा ली। पुलिस ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया था।
कन्हैया बुधवार को जाएंगे यूनिवर्सिटी
- देशद्रोह के आरोपी और जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसिडेंट कन्हैया बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे।
- माना जा रहा है कि कन्हैया रोहित वेमुला के दोस्तों से मुलाकात करेंगे।
- उधर, यूनिवर्सिटी के अफसरों का कहना है कि कन्हैया को स्टूडेंट्स से मुलाकात की मंजूरी नहीं दी गई है।
- अगर यह मीटिंग होती है, तो कन्हैया इसमें स्पीच भी दे सकते है।
- सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग कैंपस के उस हिस्से में होनी है, जहां रोहित वेमुला के लिए टेम्पररी मेमोरियल बनाया गया है।