कोलकाता : टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले शनिवार सुबह कोलकाता में रूक-रूक कर हल्की बारिश हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के दौरान तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। उल्लेखनीय है कि आज का मैच भारत के लिये पाकिस्तान से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। सुपर-10 का अपना पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया के लिये एक और हार संकट खड़ा कर सकती है।
पाक का ईडन कनेक्शन बनेगा मुसीबत?

भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिले विराट कोहली
भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिले विराट कोहली
संबंधित पिक्चर गैलरी
भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिले विराट कोहली

ईडन गार्डन पर दोनों टीमों के बीच यह अब तक का पहला टी20 मैच है। इससे पहले भारत में दोनों टीमें दो मैच खेल चुकी हैं, जिसमें एक-एक जीत दोनों के नाम दर्ज है। आंकड़ों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन पाकिस्तान का ईडन कनेक्शन टीम इंडिया के लिये मुसीबत बन सकता है। ऐसे में पारंपरिक रूप से रोमांचक इस मैच का रोमांच और बढ़ गया है।