ग्वालियर। इस बार होली पर छोटा भीम, डोरीमोन, पांडा, मोटू-पतलू व फेंटम जैसे दर्जनों कार्टून करेक्टर की पिचकारियों से बच्चे एक-दूसरे पर रंग डालते दिखाई देंगे। बच्चे इन पिचकारियों को खरीदने अभी से दुकानों पर पहुंचने लगे हैं, जिसकी वजह से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
इस बार मार्केट में कार्टून करेक्टर के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल की झाडू (पिचकारी) भी बच्चों को काफी लुभा रही है। साथ ही बच्चों को मल्टीकलर हेयर भी काफी भा रहे है। इनके उपयोग से बच्चों के बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा।
- केजरीवाल की झाडू 200 में
पिचकारी कारोबारियों के अनुसार कंपनियों ने कार्टून करेक्टर से लेकर बंदूक, टैंक व बार्बी जैसे तमाम करेक्टर की 300 से अधिक पिचकारीयां बनाई हैं। इनकी कीमत 50 से शुरू होती है और 500-700 रुपए तक पहुंच जाती है। अगर इस बार नई पिचकारी की बात की जाए तो मोदी पिचकारी व केजरीवाल की झाडू पिचकारी नई आई हैं। इनकी कम से कम कीमत 200 रुपए रखी गई है।
- चाइना के मुखौटे
होली के त्योहार में बच्चों के चेहरों को किसी प्रकार का नकली रंग नुकसान नहीं पहुंचा दे, इसके लिए बाजार में तमाम मुखौटे भी आए है। ये मुखौटे भी बच्चों के मनपसंद एक दर्जन से अधिक कार्टून करेक्टर के रूप में आए है। अधिकांश मुखौटे चाइना मार्केट में तैयार किए गए है।
- ईको फ्रेंडली गुलाल छह रंगों में
लिटिल बेबी के संचालक गोपाल दास ने बताया कि इस बार ईको फ्रेंडली गुलाल भी नया आया है। यह सुगंधित होने के साथ-साथ पिंक, ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज, पर्पेल व यलो कलर में उपलब्ध है। इनकी कीमती भी ज्यादा नहीं है। यह रंग काफी अच्छा है, क्योंकि इसका किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है। इसकी कीमत केवल 25 रुपए है।
हर्बल कलर व पेस्ट 10 रुपए में
चाबवडी बाजार के रंग व पिचकारी के व्यापारी पकंज जायसवाल ने बताया कि इस बार रंगों में हर्बल कलर व पेस्ट नए आए हैं। जहां ये मिनटों में साफ हो जाएंगे, वहीं किसी भी प्रकार से नुकसान भी नहीं पहुचाएंगे। पेस्ट भी अधिकांश सभी रंगों में उपलब्ध हैं। इनकी कम से कम कीमत 10 रुपए है।
कार्टून करेक्टर से लेकर 'मोदी' की गन से निकलेंगे रंग
आपके विचार
पाठको की राय