भोपाल:विधानसभा में महिला बाल विकास विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए सदन में आसंदी पर जहां महिला सभापति रहीं तो चर्चा में भी केवल महिला विधायकों ने ही हिस्सेदारी की। इस तरह का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पेश किया था जिसे सदन ने सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया।
सदन में आज महिला और बाल विकास विभाग के वर्ष 2016-17 की अनुदान मांगों पर चर्चा में केवल महिला विधायकों की भागीदारी होने की एक पहल हुई। संसदीय कार्य मंत्री ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष है तो महिला और बाल विकास विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा में केवल महिला सदस्यों ही हिस्सा लें। इस पर विपक्ष के कार्यवाहक नेता बाला बच्चन ने पहले कहा कि कुछ पुरुष सदस्य भी इस विषय पर बोलना चाहते हैं लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा के इस पहले स्वागत पर वे भी मान गए।
सदन में आसंदी पर सभापति सूची में शामिल बीजेपी की महिला विधायक अर्चना चिटनीस बैठीं और चर्चा की शुरूआत कराई। चर्चा ममता मीना, चंदारानी गौर, पारुल साहू, हिना कांवरे, शंकुतला खटीक सहित अधिकांश महिला विधायकों ने अपनी बात रखी।
आसंदी पर महिला सभापति, चर्चा भी महिला विधायकों ने की
आपके विचार
पाठको की राय